IND vs AUS: रोहित शर्मा का 50वां शतक, विराट कोहली ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज भले ही कंगारू टीम के नाम रही हो, लेकिन आखिरी मुकाबला पूरी तरह भारतीय दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स से सजा रहा। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने मील के पत्थर छूते हुए इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ा।
रोहित शर्मा का 50वां इंटरनेशनल शतक
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 50वां शतक पूरा किया। यह उनका वनडे में 33वां शतक था। इसके साथ ही वे 50 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के सिर्फ 10वें बल्लेबाज बने। इस पारी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (49 शतक) को भी पीछे छोड़ दिया। रोहित ने इस मुकाबले में न केवल शतक लगाया बल्कि वनडे में अपने 100 कैच पूरे करते हुए भारत के छठे ऐसे फील्डर बन गए जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली का ‘व्हाइट बॉल’ रिकॉर्ड
दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी अपने नाम कई अहम रिकॉर्ड दर्ज किए। उन्होंने सिडनी वनडे में 74 रन की पारी खेलकर व्हाइट बॉल क्रिकेट (ODI+T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। अब कोहली के नाम 18,443 रन दर्ज हैं, जबकि सचिन के नाम 18,436 रन थे। वनडे रन चेज में भी कोहली ने नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने 70वीं बार 50+ स्कोर बनाया, जिससे उन्होंने सचिन के 69 बार के रिकॉर्ड को पार किया। इस दौरान कोहली के नाम अब रन चेज में 28 शतक और 42 अर्धशतक हो गए हैं।
साझेदारी और उम्र से जुड़े रिकॉर्ड
तीसरे वनडे में रोहित और कोहली के बीच 168 रन की साझेदारी हुई यह दोनों के बीच 12वीं बार था जब उन्होंने वनडे में 150+ रन की पार्टनरशिप की। इस आंकड़े के साथ दोनों ने तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। 38 साल की उम्र में शतक लगाकर रोहित भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा कायम
रोहित शर्मा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां वनडे शतक था। अब वे इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली और सचिन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में रोहित के छह शतक उन्हें विदेशी बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर ले गए हैं।
