Home > खेल > क्रिकेट > IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया
X

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के नौ विकेट गिर चुके हैं। डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और मिशेल मार्श पवेलियन लौट चुके हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) मैच में सोमवार (21 सितंबर) को पांच विकेट पर 163 रन बनाए हैं। बैंगलोर की तरफ से देवदत्त पड्डीकल ने सर्वाधिक 56 जबकि एबी डिविलियर्स ने 51 रन बनाए। वहीं, आरोन फिंच 29, विराट कोहली 14 और शिवम दुबे ने 7 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिए। आरसीबी के दो खिलाड़ी रनआउट हुए। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद और विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी का आईपीएल के 13वें सत्र में यह पहला मुकाबला है और दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सत्र की शुरुआत करना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबतक एक बार भी इस ट्रॉफी को नहीं जीत पाई है।

19.4 ओवर में सनराइजर्स ने 10 विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से मात दी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेइंग XI: आरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top