Home > खेल > क्रिकेट > IPL : सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया

IPL : सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया

IPL  : सनराइजर्स  हैदराबाद को मिली पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया
X

चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.4 ओवरों में 120 रनों पर सिमट गई। जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने चेपक स्टेडियम में चले आ रहे हार का सिलसिला भी तोड़ दिया है। 121 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बढिया शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 73 रन जोड़े। 73 के कुल स्कोर पर फेबियन एलेन ने वॉर्नर को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। वॉर्नर ने 37 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 37 रन बनाए। इसके बाद बेयरस्टो और केन विलियमसन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और हैदराबाद को 9 विकेट से जीत दिला दी। बेयरस्टो 56 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 63 और विलियमसन 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले चुनी बल्लेबाजी -

इससे पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 15 के कुल स्कोर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल (04) को केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। पावरप्ले में पंजाब ने छह ओवर में एक विकेट पर 32 रन बनाए। सातवें ओवर में 39 के कुल स्कोर पर मंयक अग्रवाल (22 रन) को खलील अहमद ने आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया।

पंजाब की पारी -

इसके बाद निकोलस पूरन भी शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। 9वें ओवर में 47 के कुल स्कोर पर राशिद खान ने क्रिस गेल को पवेलियन भेज दिया। गेल ने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए। दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर अभिषेक शर्मा के शिकार बने। मोजेस हेनरिकेज को अभिषेक शर्मा ने 14 रन पर आउट किया। 17वें ओवर में 101 के कुल स्कोर पर खलील अहमद की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने फेबियन ऐलन (06) का बेहतरीन कैच पकड़कर पंजाब को।सातवां झटका दिया। खलील ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर 110 के कुल।स्कोर पर शाहरुख खान (22) को आउट कर हैदराबाद को आठवीं सफलता दिलाई।

114 के कुल स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने मुरुगन अश्विन (09) को आउट कर पंजाब को नौवां झटका दिया। 120 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी के रन आउट होने के साथ ही पंजाब की पारी का अंत हुआ। पंजाब की तरफ से खलील अहमद ने तीन,अभिषेक शर्मा ने दो और सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार व राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top