Home > खेल > क्रिकेट > Asia Cup : पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा मैच, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा सामना

Asia Cup : पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा मैच, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा सामना

Asia Cup : पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा मैच, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा सामना
X

कोलंबो। एशिया कप का सुपर फॉर मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है और मैदान को कवर कर दिया गया है। जिसके कारण खेल शुरू होने में देरी हो रही है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच को जीत टीम का फाइनल का रास्ता साफ होगा।

बता दें की भारतीय टीम ने सुपरफौर के दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर ली है। भारत इन दोनों टीमों को हरा चुका है। फाइनल में वह दोबारा अब किससे भिड़ेगा ये देखना होगा। आज का मैच जो टीम जीतेगी, वो भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी। यदि श्रीलंका हार जाता है, तो एशिया कप इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल खेला जाएगा।

फिलहाल श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हैं और मैच जीतने वाली टीम के पास 4 पॉइंट्स होंगे। भारत पहले ही 4 पॉइंट्स लेकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है।अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है, तो श्रीलंका टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है।


Updated : 14 Sep 2023 11:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top