Home > खेल > क्रिकेट > केएल राहुल ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

केएल राहुल ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

केएल राहुल ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
X

नईदिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन हैं।

राहुल ने यह उपलब्धि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 37 वें मैच में शतक लगाकर हासिल की।एलएसजी कप्तान ने पांच बार के चैंपियन एमआई के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाकर अपनी टीम को कुल 168 रनों तक पहुंचाया, यह मैच मुंबई की टीम 36 रनों से हार गई। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल का यह तीसरा शतक है।

कुछ दिन पहला राहुल ने 16 अप्रैल को, ब्रेबोर्न स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन एमआई के खिलाफ 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद (103) रन बनाए थे। लखनऊ ने वह मुकाबला आराम से 18 रन से जीत लिया था। राहुल ने तीन साल पहले वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था। केएल राहुल ने रविवार को टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल ने 62 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 103 रनों की पारी खेली। राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 22 रन बनाए। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ ने 2-2 व डैनियल सेम्स और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 39, तिलक वर्मा ने 38 और किरोन पोलार्ड ने 19 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 3 और आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई,जेसन होल्डर व मोहसीन खान ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 2 May 2022 4:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top