Home > खेल > क्रिकेट > SRH vs KKR : केकेआर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया

SRH vs KKR : केकेआर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया

SRH vs KKR : केकेआर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया
X

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच खेला जा रहा है। कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। जवाब में 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 18.0 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे।

इससे पहले एसआरएच के बल्लेबाज इस मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए। केकेआर ने मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया। आंद्रे रसेल ने मनीष पांडे को आउट कर एसआरएच को तीसरा झटका दिया। ऋद्धिमान साहा 30 रन बनाकर रनआउट हुए। मोहम्मद नबी 11 और अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पांडे 17.4 ओवर में 51 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे ने रसेल को ही कैच थमा दिया और पवेलियन लौटे। मनीष पांडे पचासा जड़कर आउट हुए। मनीष पांडे ने 35 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी जड़ी थी। 9.1 ओवर में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर के रूप में एसआरएच को दूसरा झटका दिया। कप्तान वॉर्नर 30 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जॉनी बेयरेस्टो का विकेट पैट कमिंस के खाते में गया था। बेयरेस्टो 10 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए थे। केकेआर के गेंदबाजों ने काफी कसी गेंदबाजी की है अभी तक इस मैच में। एसआरएच के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है।

दोनों टीमों का प्लेइंग XI कुछ ऐसा है

कोलकाता नाइट राइडर्सः सुनील नरेन, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबादः डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

Updated : 13 April 2024 12:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top