Home > खेल > क्रिकेट > 242 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेकर ईशांत ने बनाया रिकॉर्ड

242 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेकर ईशांत ने बनाया रिकॉर्ड

242 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेकर ईशांत ने बनाया रिकॉर्ड
X

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। ईशांत शर्मा 242 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के 7वें गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में ईशांत ने बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा। चंद्रशेखर के नाम 242 टेस्ट विकेट हैं।

इस सूची में भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव हैं। कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। हरभजन के नाम 417 विकेट हैं। चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (316 विकेट), पांचवें पर जहीर खान(311 विकेट) और छठें नंबर पर बिशन सिंह बेदी (266 विकेट) हैं।

उल्लेखनीय है कि ईशांत के पांच और अश्विन के तीन विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर समेट दी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 274 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

Updated : 4 Aug 2018 3:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top