Home > खेल > क्रिकेट > 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा आईपीएल का आगाज , 8 टीमों के बीच होंगे 56 मैच

9 अप्रैल को चेन्नई में होगा आईपीएल का आगाज , 8 टीमों के बीच होंगे 56 मैच

9 अप्रैल को चेन्नई में होगा आईपीएल का आगाज , 8 टीमों के बीच होंगे 56 मैच
X

मुंबई। इंडोयन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा। पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 30 मई तक आयोजित होगा। इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यहां भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। अब ये स्टेडियम पहली बार आईपीएल की मेजबानी करेगा।

बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल के दौरान 8 टीमों के बीच कुल 56 मैच खेले जाएंगे। जोकि कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित होंगे। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली 8-8 मैचों की मेजबानी करेंगे। आईपीएल भारत में करीब दो साल बाद वापसी कर रहा है। ऐसे में भारतीय फैंस में इसे लेकर बेहद उत्साह है। बीते वर्ष कोरोना माहमारी के चलते आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। मुंबई इंडियंस ने ये टूर्नामेंट जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top