ICC में पहली रैकिंग, सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी हिस्ट्री रचने से चूके किंग कोहली

ICC में पहली रैकिंग, सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड, फिर भी हिस्ट्री रचने से चूके किंग कोहली
X
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में उतरते ही आईसीसी रैकिंग में टॉप और रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नई दिल्लीः राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेला गया। इसमें भारत को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक अचीवमेंट अपने नाम किया। इनमें से एक उपलब्धि तो मैच से पहले ही मिल गई। वहीं, दूसरी मैच के दौरान मिली। हालांकि वह इतिहास रचने से चूक गए।

दरअसल, मैच की शुरूआत होते ही अपनी पारी खेलने के दौरान विराट कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाते ही सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस चौके के साथ ही विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर बन गए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।

सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में 1750 रन बनाए थे। हालांकि विराट कोहली ने 4 लगाते ही इस आंकड़े को पार कर दिया। विराट कोहली के अब किवी टीम के खिलाफ 1773 रन बना लिए हैं। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। वह 23 रन की पारी खेल पाए। वह पिछले मैच में शतक से चूक गए थे। इस बार उनको पिच से धोखा मिला और बल्ले के निचले हिस्से में लगकर विकेट में जा समाई। उनकी इस पारी के खत्म होने के साथ ही एक इतिहास बनाने का मौका चूक गया।

ये इतिहास रचने से चूके कोहली

विराट कोहली ने लगातार पांच वनडे पारियों में 50+ से अधिक स्कोर बना चुके थे। हालांकि उनका यह सिलसिला दूसरे वनडे में टूट गया। अगर विराट कोहली इस मैच में 50 रन का आंकड़ा पार कर लेते वह 6 वनडे पारियों में लगातार 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाते। हालांकि विराट कोहली यह करने में चूक गए।

Tags

Next Story