Home > खेल > क्रिकेट > भारत ने लगातार तीसरी बार जीता U19 एशिया कप, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

भारत ने लगातार तीसरी बार जीता U19 एशिया कप, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

भारत ने लगातार तीसरी बार जीता U19 एशिया कप, श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
X

दुबई। अंगक्रिश रघुवंशी के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक (56) और शेख रशीद (नाबाद 31) की संयम भरी पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर अंडर -19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत का एक मात्र विकेट हरनूर सिंह (05) के रूप में गिरा,जिन्हें यासिरू रोड्रिगो ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

इससे पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 11वें ओवर में 15 रन पर दो विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की शुरूआत काफी धीमी और 20 ओवर में टीम ने सिर्फ 37 रन बनाए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंकाई टीम का स्कोर जल्द ही सात विकेट पर 57 रन हो गया। श्रीलंका का स्कोर जब 32.5 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन था, तभी बारिश के कारण मैच रोक दिया गया था। जब मैच दोबारा शुरू हुए तो यह मुकाबला 38-38 ओवर का कर दिया गया और श्रीलंका ने आवंटित 38 ओवरों ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन का स्कोर बनाया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को 102 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।

Updated : 31 Dec 2021 2:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top