Home > खेल > क्रिकेट > स्मृति मंधाना ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, 5 विकेट के नुकसान पर भारत के 276 रन

स्मृति मंधाना ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, 5 विकेट के नुकसान पर भारत के 276 रन

स्मृति मंधाना ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, 5 विकेट के नुकसान पर भारत के 276 रन
X

क्वींसलैंड। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पिंक टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। स्मृति ने दूसरे दिन के शुरुआती सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और पारी के 52वें ओवर में एलिसे पेरी की गेंद पर दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। मंधाना 127 रन बनाकर गार्डनर की गेंद पर आउट हुईं। भारतीय टीम ने मंधाना के शतक के साथ ही दूसरे सत्र की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।

इस शतक के साथ ही मंधाना ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना का ऑस्ट्रेलिया में एकदिनी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 102, टी-20 में 66 और टेस्ट में 127 है। इसके अलावा स्मृति विश्व की चौथी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने एकदिनी और टेस्ट दोनों में शतक लगाया है।

Updated : 12 Oct 2021 10:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top