U19 WC: भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हराया, ग्रुप में टॉप

U19 WC: भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हराया, ग्रुप में टॉप
X
अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 में भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से हराकर ग्रुप-2 में टॉप पोजिशन हासिल की।

नई दिल्लीः अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 स्टेज में भारत ने जिम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में 204 रन से करारी शिकस्त दी। बुलवायो में मंगलवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 148 रन पर सिमट गई। इस जीत के हीरो रहे विहान मल्होत्रा, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे और उधव मोहन ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट झटके।

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने 109 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अभिज्ञान कुंडु ने 61 रन बनाकर स्कोर को मजबूती दी।

जिम्बाब्वे की ओर से ततेंदा चिमुगोरो सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। पनाशे मजाई और कप्तान सिम्बाराशे मुद्जेंगेरेरे को 2-2 सफलता मिली, जबकि ध्रुव पटेल ने 1 विकेट झटका।

352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। भारत की ओर से उधव मोहन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 3-3 विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। आरएस अम्ब्रिश को 2 विकेट मिले, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जिम्बाब्वे के लिए लीरॉय चिवाउला ने 62 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। कियान ब्लिग्नॉट ने 37 और ततेंदा चिमुगोरो ने 29 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

इस जीत के साथ भारत ने सुपर-6 स्टेज में अपना पहला मैच जीत लिया और ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया। ग्रुप स्टेज की दो जीत और सुपर-6 की इस जीत से टीम इंडिया के कुल 6 पॉइंट्स हो गए हैं। इंग्लैंड भी 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका रन रेट भारत से कम है। पाकिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है और वह 1 फरवरी को अपना आखिरी सुपर-6 मुकाबला भारत के खिलाफ खेलेगा।

Tags

Next Story