Home > खेल > क्रिकेट > IND vs WI 3rd ODI : भारत की वेस्ट इंडीज पर सबसे बड़ी जीत, 200 रन से हराया,

IND vs WI 3rd ODI : भारत की वेस्ट इंडीज पर सबसे बड़ी जीत, 200 रन से हराया,

श्रृंखला 2-1 से जीती

IND vs WI 3rd ODI : भारत की वेस्ट इंडीज पर सबसे बड़ी जीत,  200 रन से हराया,
X

नईदिल्ली। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। तीसरे एकदिनी में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा, भारतीय टीम ने 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज को 36 ओवर में केवल 151 रनों पर समेट दिया।

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 50 रनों के स्कोट पर टीम के 6 बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (00), काइल मेयर्स (04), शाई होप (05), केसी कार्टी (06), शिमरोन हेटमायर (04) और रोमानियो शेफर्ड (08) पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलिक अनाथाजे (32), गुडाकेश मोती (नाबाद 39), अल्जारी जोशेफ (26) और यानिक कारिया (19) ने ही कुछ संघर्ष किया और वेस्टइंडीज को 151 रनों तक पहुंचाया।भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4, मुकेश कुमार ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और जयदेव उनादकट ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ईशान किशन औऱ शुभमन गिन ने तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.3 ओवर में 143 रन जोड़े। यारिक कारिया ने किशन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। किशन ने 64 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 77 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रुतुराज गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रन बनाकर चलते बने। गायकवाड़ के आउट होने के बाद गिल (85) संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और सूर्यकुमार यादव की 35 रनों की छोटी और तेज पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।वेस्टइंडीज की ओर से रोमानियो शेफर्ड ने 2, यारिक कारिया, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 2 Aug 2023 7:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top