Home > खेल > क्रिकेट > भारत ने ने श्रीलंका को 62 रन से हराया, टी-20 सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने ने श्रीलंका को 62 रन से हराया, टी-20 सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने ने श्रीलंका को 62 रन से हराया, टी-20 सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
X

लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया है। भारत के 200 रन के लक्ष्य के आगे श्रीलंकाई टीम 137 रन ही बना सकी। भारत की इस जीत के हीरो ईशान किशन (89 रन) और श्रेयश अय्यर (नाबाद 57 रन) रहे। इस जीत के साथ भारत ने लगातार दसवां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जीता।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। भारत की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। इस बीच रोहित को लहिरू कुमारा ने 44 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद ईशान ने श्रेयश अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 44 रन की साझेदारी हुई थी कि ईशान (89 रन) को दसुन शनाका ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद अय्यर और जडेजा भारत का स्कोर 199 रन तक पहुंचाया। अय्यर ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन की पारी खेली।

भारत से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका बिना खाता खोले भुवनेश्वर का शिकार बने। इसके बाद कपिल मिशारा को भी भुवनेश्वर ने 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। श्रीलंका के लिए चरिथ असलांका (नाबाद 53 रन) के अलावा चमिका करुणारत्ने (21 रन) और दुश्मांथा चमीरा (नाबाद 24 रन) ही थोड़ा संघर्ष दिखा सके। आखिर में मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना सकी।

Updated : 25 Feb 2022 8:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top