Home > खेल > क्रिकेट > IND vs SA : भारतीय टीम ने बनाए 223 रन, विराट शतक से चूके, साऊथ अफ्रीका का 1 विकेट गिरा

IND vs SA : भारतीय टीम ने बनाए 223 रन, विराट शतक से चूके, साऊथ अफ्रीका का 1 विकेट गिरा

IND vs SA : भारतीय टीम ने बनाए 223 रन, विराट शतक से चूके, साऊथ अफ्रीका का 1 विकेट गिरा
X

केपटाउन। भारत और साऊथ अफ्रिका के बीच टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कैपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। खबर लिखें जाने तक भारतीय टीम ने पहले सत्र में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए है। फिलहाल विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर बने हुए है।

भारतीय टीम को दोनों ओपनर सधी हुई शुरुआत दिलाई। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया को पहला झटका राहुल के तौर पर लगा। वे 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में कगीसो रबादा ने मयंक अग्रवाल को 15 रन पर पवेलियन भेज दिया।


Updated : 15 Jan 2022 2:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top