2nd ODI Match: दूसरे वनडे मैच के लिए भारत- साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू, टॉस हारने के बाद 162 के पार पहुंची इंडिया, ओपनर आउट

नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच बुधवार के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहा है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंडिया टीम ने पहले वनडे के रोचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। वहीं, इस मैंच में टेस्ट सिरीज जिताने वाले कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है।
टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला
दूसरे वनडे में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया था। उन्होंने भारतीय टीम को बैटिंग करने आने का न्योता दिया था। जहां खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 25 ओवर के समाप्त होने तक 162 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गवां चुके हैं।
दोनों ओपनर हुए आउट
भारत का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरा था। जहां रोहित शर्मा ने बॉलर की गेंद पर विकेट कीपर के हाथों में कैच थमा बैठे। वहीं, दूसरा विकेट 61 रन के स्कोर पर यशस्वी जैसवाल के रूप में गिरा। उन्होंने 35 रन का योगदान दिया। फिलहाल विराट कोहली 56 रन बनाकर और रितुराज गायकवाड़ 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम में बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा स्पिनर केशव महाराज और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी दूसरे मैच में जुड़े है। भारत ने अपनी टीम के स्क्वाड में कोई फेरबदल नहीं किया।
