गुवाहाटी में क्लीन स्वीपः दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को हराया

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उसके ही घर में क्लीन स्वीप कर दिया। 549 रन का लक्ष्य हमेशा दूर का सपना लगता है, लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि कोई लंबी साझेदारी मैच की कहानी बदल देगी। रवींद्र जडेजा ने 54 रन की पारी खेली, मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। साइमन हार्मर ने गेंद से वो कर दिखाया जो किसी स्पिनर का सपना होता है, उन्होंने 6 विकेट झटके ।
मैच स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका पहली पारी: 489
भारत पहली पारी: 201
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 260/5 घोषित
भारत दूसरी पारी: 140
परिणाम: भारत 408 रन से हारा
मैच का टर्निंग पॉइंट
पहली पारी में ही मैच हाथ से निकल गया, साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रन बनाया और भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई। चौथे दिन जब साउथ अफ्रीका ने 260/5 पर पारी घोषित की, तो टारगेट 549 तक जा पहुंचा, इतिहास में कुछेक बार ही ऐसे लक्ष्य हासिल किए गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की रणनीति क्यों चली?
ऐडन मार्करम और रिकेल्टन ने तेज शुरुआत दी। मध्यक्रम ने दबाव संभाला। स्पिन की जोड़ी हार्मर और केशव महाराज ने भारतीय बल्लेबाज़ों को जाल में फंसाए रखा।
भारत को क्या सोचने पर मजबूर करेगी ये हार?
भारत की बल्लेबाज़ी में लगातार गिरावट चिंता का कारण है। टॉप ऑर्डर अस्थिर हो गया। बीच में साझेदारियों की कमी दिखाई दी और विदेशी नहीं, घरेलू स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। ये बातें हैरान भी करती हैं, घर में क्लीन स्वीप जैसी घटना 25 साल में दूसरी बार हुई।
