पहले T20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, 48 रन से जीता मुकाबला

पहले T20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, 48 रन से जीता मुकाबला
X
नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार के दिन पहला T20 मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 239 रनों का रिकॉर्ड टारगेट रखा था। इससे पहले इंडियन टीम ने अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग के चलते 20 ओवर में 238 रन बनाने में सफल हुई थी। वहीं, गेंदबाजों ने बनाए स्कोर को बखूबी डिफेंड किया।

खराब शुरूआत से शानदार अंत

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम के 27 रन के स्कोर पर संजू और ईशान के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इस बीच भी अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी जारी रही। अभिषेक ने कप्तान के साथ पार्टनरशिप करते हुए तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। 84 रन बनाने के बाद अभिषेक आउट हो गए। इसके बाद भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। लेकिन फिर डेथ ओवरों में रिंकू सिंह का तूफान देखने को मिला। फिनिशर रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाया।

190 रन ही बना सकी टीम

भारत ने 239 का रिकॉर्ड टारगेट दिया। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रन बनाए। उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं, मार्क चैपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 14 मैच जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है।

Tags

Next Story