भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होगा अंतिम वनडे, सीरीज पर कब्जे के लिए उतरेंगी दोनों टीमें

X
By - स्वदेश डेस्क |21 March 2023 6:36 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा। इस श्रृंखला में दोनों टीमें अभी 1-1 से बराबर है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जित दर्ज की थी।
अब बुधवार को होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। दोनों ही टीमें अंतिम मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। माना जा रहा है की आखिरी वनडे में रोहित हरम प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते है। भारत की संभावित प्लेइंग -11 ऐसी हो सकती है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Next Story
