Home > खेल > क्रिकेट > रविचंद्रन अश्विन के शतक से भारत मजबूत, दूसरी पारी में बनाई 481 रनों की बढ़त

रविचंद्रन अश्विन के शतक से भारत मजबूत, दूसरी पारी में बनाई 481 रनों की बढ़त

रविचंद्रन अश्विन के शतक से भारत मजबूत, दूसरी पारी में बनाई 481 रनों की बढ़त
X

चेन्नई। भारत और इंग्लैण्ड के बीच जारी मैच में भारत ने रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 286 रन बनाए। इस मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और दूसरी पारी में अश्विन के शतक की बदौलत 481 रनों की बढ़त हासिल कर ली। रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का ये पांचवां शतक है।

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 42 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। भारतीय टीम को पांचवां झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 10 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए। भारत को दूसरी पारी में छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। अक्षर पटेल अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद अश्विन और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रनों की साझदारी हुई । कप्तान कोहली मोईन अली की गेंद पर 62 रन बना कर आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद कुलदीप यादव (03) और ईशांत शर्मा (07) जल्दी पवेलियन लौट गए। कुलदीप को मोईन ने और ईशांत को जैक लीच ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद अश्विन ने सिराज के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। अश्विन ने मोहम्मद सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को ऑली स्टोन ने अश्विन को बोल्ड कर तोड़ा। अश्विन ने 106 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच और मोईन अली ने 4-4 व ऑली स्टोन ने 1 विकेट लिया।

पहली पारी में रोहित का शतक -

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (161) की बदौलत अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए,जबकि रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 4,ऑली स्टोन ने 3, जैक लीच ने 2 और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

अश्विन ने लिए पांच विकेट -

इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमानों को बैकफुट पर धकेल दिया

Updated : 12 Oct 2021 10:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top