सुपर फॉर में दो हार के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत, अभी ये...विकल्प है बाकी

नईदिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों में 2 मैच हारने के बाद भारतीय टीम के लिए फाइनल का रास्ता लगभग बंद हो गया है। उसे श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया के पास अभी कोई मौका है जिससे वो फाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में हम आपको बता दें की हां अब भी भारत फाइनल में पहुंच सकती है। आइए हम आपको भारत के फाइनल में पहुंचने के रास्ते बताते है।
अफगानिस्तान को हराना जरुरी -
भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी मैच में अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही दुआ करनी होगी आज होने वाले पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में अफगान टीम पाकिस्तान को हारा दें। यदि आज अफगनिस्तान की टीम मैच जीत लेती है तो भारत फाइनल की रेस में बना रहेगा। यदि पाकिस्तान जीता तो भारत के लिए एशिया कप में सफर यही खत्म हो जाएगा।
श्रीलंका पाकिस्तान को हराएं -
अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका का भी पाकिस्तान को हराना बेहद जरुरी है। यदि श्रीलंका इस मैच को जीत जाती है तो वो लगातार 3 जीत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी। जिसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की 1-1 जीत होंगी। फिर फाइनल में पहुंचने वाली टीम का निर्णय नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इस स्टेज पर फ़ाइनल के लिए इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी है।
एशिया कप में सफर
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मुकाबले जीते थे, लेकिन सुपर फॉर में फ्लॉप साबित हुई। सुपर फॉर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से मात द। इसके बाद श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
