Home > खेल > क्रिकेट > भारत ने दूसरी पारी में बनाये 98 रन, मिला 407 का लक्ष्य

भारत ने दूसरी पारी में बनाये 98 रन, मिला 407 का लक्ष्य

भारत ने दूसरी पारी में बनाये 98 रन, मिला 407 का लक्ष्य
X

सिडनी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाये है। चेतश्वर तेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे नाबाद 9 और 4 रन बनाकर नाबाद है।

चौथे दिन के आखिरी सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जमकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर देश के बाहर अपनी पहला अर्धशतक पूरा किया। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 71 रन की साझेदारी की। शुभमन को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने आये पुजारा के साथ मिलकर रोहित स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 रन की साझेदारी हुई। उन्हें पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।रोहित ने 52 रनों की पारी खेली जिसमें छह और पांच चौके शामिल थे। रोहित के आउट होने के बाद, रहाणे ने पुजारा के साथ खेल को आगे बढ़ाया।

इससे पहले, मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 312/6 को चाय पर चौथे दिन घोषित की। पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रन का लक्ष्य दिया। कैमरन ग्रीन ने 84 रनों की पारी खेली, जबकि टिम पेन 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर:

  • भारत 244 और 98/2 (रोहित शर्मा 52, शुभमन गिल 31; जोश हेज़लवुड 1-11);
  • ऑस्ट्रेलिया 338 और 312/6 डी (कैमरून ग्रीन 84, स्टीव स्मिथ 81, नवदीप सैनी 2-54)


Updated : 12 Oct 2021 11:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top