ICC का BCB की मांग पर दो टूक, कहा- बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैच भारत में ही होंगे

ICC का BCB की मांग पर दो टूक, कहा- बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप मैच भारत में ही होंगे
X
ICC ने साफ किया कि बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही खेलने होंगे, नहीं माने तो स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा।

नई दिल्ली। 2026 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को साफ और सख्त संदेश दे दिया है। ICC ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को अपने सभी वर्ल्ड कप मैच भारत में ही खेलने होंगे और टूर्नामेंट के शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने अंतिम फैसले के लिए एक दिन का समय जरूर दिया गया है।

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा विस्तार से उठा। बैठक में शामिल 16 में से 14 सदस्य देशों ने बीसीबी के खिलाफ वोट किया, जबकि केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। अब 22 जनवरी को यह तय होगा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं। अगर BCB भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।

ICC ने अपनाया सख्त रुख

बुधवार को हुई अहम बैठक में ICC ने साफ कहा कि अगर बांग्लादेश भारत में खेलने नहीं आता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। ज्यादातर सदस्य देशों ने ICC के इस फैसले का समर्थन किया। इसके बाद BCB को सोचने और जवाब देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया।

ICC ने यह भी साफ किया कि सिक्योरिटी असेसमेंट रिपोर्ट में बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया और फैंस के लिए भारत में किसी भी तरह के खतरे की बात सामने नहीं आई है। इसी आधार पर ICC ने वेन्यू बदलने की मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया।

नहीं माने तो स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

अगर बांग्लादेश पीछे हटता है, तो स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप में एंट्री करेगी। स्कॉटलैंड यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली के बाद तीसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में उसे ग्रुप-सी में शामिल किया जाएगा और वह बांग्लादेश के निर्धारित सभी मुकाबले खेलेगी।

7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम के तीन ग्रुप मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में खेला जाना तय है।

बांग्लादेश T20 मैच का शेड्यूल

विपक्ष में खेलने वाली टीमें

मैच खेलने की तारीखमैच खेलने का वैन्यू

वेस्टइंडीज

7 फरवरी

ईडन गार्डन्स, कोलकाता


इटली

9 फरवरी

ईडन गार्डन्स, कोलकाता

इंग्लैंड

14 फरवरी

ईडन गार्डन्स, कोलकाता

नेपाल

17 फरवरी


वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

कप्तान लिटन दास भी असमंजस में

इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश के टी-20 कप्तान लिटन दास ने भी अनिश्चितता जाहिर की है। BPL मैच के बाद उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें खुद नहीं पता कि हम खेलेंगे भी या नहीं। पूरा बांग्लादेश इस वक्त सस्पेंस में है।'

सुरक्षा कारणों से उठा विवाद

दरअसल, बांग्लादेश सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने वर्ल्ड कप मुकाबले भारत के बजाय को-होस्ट श्रीलंका में कराना चाहता है। इसी मांग को लेकर BCB ने ICC को पहले भी पत्र लिखा था और 17 जनवरी को हुई बैठक में दोहराया। हालांकि ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदलेगा और बांग्लादेश को ग्रुप-सी में भारत में ही खेलना होगा।

अब सबकी नजरें 22 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बांग्लादेश मैदान में उतरेगा या उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा।

Tags

Next Story