ICC ने सुधारी बड़ी चूक: कोहली 825 नहीं, पूरे 1547 दिन रहे वनडे के नंबर-1

Virat Kohli Retirement
X

Virat Kohli Retirement

नई दिल्ली। रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना बड़ी बात होती है, लेकिन जब रिकॉर्ड ही गलत निकल जाए तो सवाल उठते हैं. विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। ICC ने पहले उनकी बादशाहत को कम करके बताया फिर दो दिन बाद खुद ही अपनी गलती मानते हुए आंकड़ा दुरुस्त किया ।

रैंकिंग में कोहली नंबर-1, लेकिन आंकड़ा गलत

14 जनवरी को जारी ICC की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली एक बार फिर नंबर-1 बैटर बने लेकिन साथ ही ICC ने यह भी लिखा कि कोहली सिर्फ 825 दिन तक वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं, यहीं पर चूक हो गई ।

ICC ने खुद माना आंकड़ा अधूरा था

बुधवार को जारी जानकारी के दो दिन बाद, शुक्रवार को ICC ने भूल सुधार किया अब ICC का कहना है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कुल 1,547 दिन तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं । यानी पहले बताए गए आंकड़े से करीब दोगुना समय । इस सुधार के बाद कोहली अब वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली से आगे सिर्फ दो दिग्गज

सही आंकड़ों के मुताबिक, विराट से आगे अब सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं

  • सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 2,306 दिन
  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 2,079 दिन

इन दोनों के बाद अब विराट कोहली का नाम आता है 1,547 दिन के साथ।

वनडे में 11वीं बार नंबर-1 बने विराट

कोहली को यह रैंकिंग यूं ही नहीं मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 93 रन की शानदार पारी ने उन्हें सीधा फायदा पहुंचाया। कोहली के अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हैं जुलाई 2021 के बाद यह पहली बार है जब वे वनडे में नंबर-1 बने ओवरऑल करियर में यह 11वीं बार है पिछले हफ्ते तक कोहली नंबर-2 पर थे, उन्होंने इस बार रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।

ICC रैंकिंग की ये पहली गलती नहीं

ICC की रैंकिंग को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। भारतीय क्रिकेट से जुड़े तीन बड़े मामले चर्चा में रहे . 18 जनवरी 2022 को ICC वेबसाइट पर भारत को टेस्ट की नंबर-1 टीम बताया गया। करीब ढाई घंटे बाद ही रैंकिंग बदली गई और ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1 बन गया । फरवरी 2022 में ICC की गलती से भारत दूसरी बार टेस्ट में नंबर-1 बन गया 6 घंटे बाद नई रैंकिंग आई और भारत फिर नंबर-2 पर पहुंच गया ।

20 अगस्त 2025 को ICC की रैंकिंग से रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम ही गायब हो गए थे करीब 4 घंटे बाद ICC ने इस तकनीकी गलती को सुधारा। आखिर में विराट कोहली के लिए यह सिर्फ एक आंकड़े की बात नहीं है, बल्कि लगातार प्रदर्शन और लंबे समय तक दबदबे की कहानी है ICC ने भले ही देर से सही, लेकिन उनकी उपलब्धि को आखिरकार पूरा सम्मान मिल गया।

Next Story