Home > खेल > क्रिकेट > आईसीसी ने टीम इंडिया पर इस बात के लिए लगाया जुर्माना, पढ़े पूरी खबर

आईसीसी ने टीम इंडिया पर इस बात के लिए लगाया जुर्माना, पढ़े पूरी खबर

आईसीसी ने टीम इंडिया पर इस बात के लिए लगाया जुर्माना, पढ़े पूरी खबर
X

दुबई। सिडनी वनडे में 66 रनों की करारी हार झेलने वाली टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम पर सिडनी में सीरीज के शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ''आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।"

''कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।" मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया।

यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और दूसरा वनडे सिडनी में रविवार को खेला जाएगा।

Updated : 28 Nov 2020 1:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top