Home > खेल > क्रिकेट > हैदराबाद ने प्वॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर और आरसीबी को छोड़ा पीछे

हैदराबाद ने प्वॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर और आरसीबी को छोड़ा पीछे

हैदराबाद ने प्वॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर और आरसीबी को छोड़ा पीछे
X

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में 8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 69 रनों की जीत दर्ज की और प्वॉइंट टेबल में टॉप-3 टीमों में शामिल हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का असर प्वॉइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर पड़ा है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर आ गया है, जबकि केकेआर चौथे और आरसीबी पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं। सीएसके भी पांचवें से छठे नंबर पर फिसल गया है। किंग्स इलेवन पंजाब अभी भी प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है।


ऑरेंज कैप की बात करें तो केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप उनके ही पास है। राहुल महज 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभी भी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन 313 उनके नाम ही दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के फैफ डु प्लेसी हैं, जिनके खाते में 299 रन हैं। 97 रनों की पारी के बाद जॉनी बेयरेस्टो भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं, वह फिलहाल 241 रनों के साथ चौथे और कप्तान डेविड वॉर्नर 227 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। पर्पल कैप की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा 12 विकेट के साथ इस दौड़ में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर 11 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह हैं।

Updated : 9 Oct 2020 6:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top