Home > खेल > क्रिकेट > हर्षा भोगले ने टी20 मैच को लेकर दी अपनी राय...जानें

हर्षा भोगले ने टी20 मैच को लेकर दी अपनी राय...जानें

हर्षा भोगले ने टी20 मैच को लेकर दी अपनी राय...जानें
X

मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते क्रिकेट के तमाम इवेंट्स स्थगित किए जा चुके हैं। इस बीच सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब क्रिकेट वापस शुरू होगा तो क्या टेस्ट क्रिकेट मैचों पर इसका असर पड़ेगा। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस पर अपनी राय रखी है। हर्षा का मानना है कि इस महामारी के बाद सभी क्रिकेट बोर्ड्स अपने वित्तीय फायदे के बारे में जरूर सोचेंगे।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'जब भी क्रिकेट के वापसी होगी, मुझे नहीं पता कब तक होगी, लेकिन जब भी होगी, तब नेशनल और स्टेट बॉडी के पास फंड्स की कमी होगी। वो ऐसे फॉर्मैट का क्रिकेट कराना चाहेंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द कमाई हो।'

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलना चाहता है, क्योंकि इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी लोग टेस्ट मैच देखना पसंद करते हैं। कोविड-19 महामारी के बाद मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान दिया जाएगा कम से कम पहले साल में। आईपीएल और बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट्स देखने को मिलेंगे।'

Updated : 9 May 2020 5:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top