Home > खेल > क्रिकेट > हार्दिक पांड्या ने शेयर किया कोहली की सफलता का राज

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया कोहली की सफलता का राज

नंबर 1 बनने के लिए भूख होनी चाहिए

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया कोहली की सफलता का राज
X

नई दिल्ली। आधुनिक क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। बहुत से युवा खिलाड़ी विराट को अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हीं की तरफ सफलता भी हासिल करना चाहते हैं। रनों के लिए और जीत के लिए विराट की भूख देखने लायक है। विराट कोहली अपनी मेहनत के दम पर आज वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप पर पहुंचे हैं। भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में शो के दौरान विराट कोहली सफलता के बारे में खुलकर बात की है।

हार्दिक पांड्या का मानना है कि नंबर 2 ना बनने की सोच ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया कि विराट कोहली की सफलता का क्या राज है।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ''दो दिन पहले ही मैंने विराट से उनकी सफलता का कारण पूछा था। इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया था कि तुम्हारा एटीट्यूड ठीक है, बाकी सब भी ठीक है। लेकिन तुम्हें अपनी मन में यह बात बैठानी होगी कि अपनी कंसीस्टेंसी का लेवल बढ़ाना है। नंबर-1 बनने के लिए तुम्हारे भीतर भूख होनी चाहिए, लेकिन किसी को नीचे गिराकर नहीं। अपनी मेहनत और मेरिट से। तभी तुम नंबर 1 बन सकते हो।''

उन्होंने आगे कहा, ''अब मुझे पता चल गया कि विराट कोहली क्यों नंबर एक हैं। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी दूसरे नंबर पर नहीं आना चाहते। लेकिन दूसरी तरफ यदि ये लोग नंबर 2 पर रह जाएं तो वे बुरा भी नहीं मानते, क्‍योंकि सर्वश्रेष्‍ठ बनने के लिए वो फिर से प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।'' भारतीय ऑल राउंडर ने कहा, ''वे नंबर 1 बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी महानता इसी में है कि वे नंबर दो आते हैं तो वे इसका बुरा भी नहीं मानते। वे नंबर 1 बनने के लिए दोबारा कड़ी मेहनत करते हैं।''

पांड्या ने कहा, ''बेस्ट होने के लिए आपमें भूख होनी चाहिए। यदि आप गेंदबाज हैं, तब भी आपको बेस्ट होना चाहिए। यदि आप ट्रेनिंग कर रहे हैं तो ट्रेनिंग के लिए भी आपमें भूख होनी चाहिए। आपको रोज खुद से ही मुकाबला करना है।''

हार्दिक पांड्या भारत के लिए 11 टेस्‍ट, 54 वनडे और 40 टी20 खेल चुके हैं। हार्दिक पांड्या अपनी बैक इंजुरी की वजह से काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर थे। उन्होंने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वापसी की थी। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज को रद्द कर दिया गया। पांड्या को आईपीएल 2020 से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Updated : 28 Jun 2020 8:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top