Home > खेल > क्रिकेट > फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश

फाइनल जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश

दुबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले महीने होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में आमने-सामने होंगे। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऐलान करते हुए बता दिया कि विजेता टीम पर कितने पैसों की बारिश होगी और उप-विजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा। आईसीसी ने ऐलान करते हुए साफ किया कि विजेता टीम को 16 लाख डॉलर मिलेंगे, यानी कि लगभग 13.21 करोड़। वहीं उप-विजेता टीम को 800,000 डॉलर (6.50 करोड़ रुपए) मिलेंगे। चैंपियनशिप का निर्णायक मैच द ओवल, लंदन में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा और 12 जून रिजर्व डे होगा। टूर्नामेंट की ईनामी राशि उतनी ही है जितनी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 की थी। उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर ईनामी राशि और चमचमाती गदा जीती थी । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका को 2021-23 में तीसरे स्थान पर रहने के लिये 450000 डॉलर यीनी कि करीब 3 करोड़ 72 लाख मिलेंगे। इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के 350000 डॉलर यानी की 2 करोड़ 90 लाख मिलेंगे। श्रीलंका को पांचवें स्थान पर रहने के लिए दो लाख डॉलर यानी कि करीब 1 करोड़ 65 लाख दिए जाएंगे। बाकी टीमों को एक-एक लाख डॉलर यानी कि करीब 82 लाख रूपए मिलेंगे ।

Updated : 26 May 2023 8:40 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top