Home > खेल > क्रिकेट > वर्ल्ड कप में 15 दिन शेष : जानिए कैसे हुई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप में 15 दिन शेष : जानिए कैसे हुई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप में 15 दिन शेष : जानिए कैसे हुई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
X

नईदिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब महज 15 दिन बचे है। अगले माह 5 अक्टूबर 2023 से क्रिकेट के इस महापर्व का भारत में आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम एक बार फिर साल 2011 की तरह वर्ल्ड चैपिंयन बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

आज हम आपको वनडे विश्वकप के इतिहास से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी देंगे -

क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1912 में एक त्रिकोणीय सीरीज से हुई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हुए थे। उस समय ये सीरीज टेस्ट फार्मेट में खेली गई थी। साल 1975 में इसी सीरीज को वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप के रूप में शुरू किया गया। इस टूर्नामेंट को पहली बार आधिकारिक वनडे वर्ल्ड कप खेला गया। जिसमें टेस्ट खेलने वाली 6 टीमें इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, वेस्‍टइंडीज, भारत और पाकिस्‍तान शामिल हुई।

वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया से पहले कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा था। क्रिकेटर्स तब सफेद कपड़ों में और लाल गेंद से खेला करते थे। साल 1975 में 7 जून को पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। पहला वर्ल्ड कप 7 से 21 जून के बीच इंग्लैंड में खेला गया था। इस दौरान हर मैच 60 ओवरों का होता था। 1975 में पहले विश्वकप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

आइए एक नजर डालते हैं 1975 से लेकर अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप के नतीजों पर-

  • 1975 वेस्‍टइंडीज (चैंपियन), ऑस्‍ट्रेलिया (रनर्स-अप)
  • 1979 वेस्‍टइंडीज (चैंपियन), इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)
  • 1983 भारत (चैंपियन), वेस्‍टइंडीज (रनर्स-अप)
  • 1987 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन), इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)
  • 1992 पाकिस्‍तान (चैंपियन), इंग्‍लैंड (रनर्स-अप)
  • 1996 श्रीलंका (चैंपियन), ऑस्‍ट्रेलिया (रनर्स-अप)
  • 1999 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन), पाकिस्‍तान (रनर्स-अप)
  • 2003 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन), भारत (रनर्स-अप)
  • 2007 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन), श्रीलंका (रनर्स-अप)
  • 2011 भारत (चैंपियन), श्रीलंका (रनर्स-अप)
  • 2015 ऑस्‍ट्रेलिया (चैंपियन), न्यूजीलैंड (रनर्स-अप)
  • 2019 इंग्लैंड (चैंपियन ), न्यूजीलैंड (रनर्स अप )

Updated : 20 Sep 2023 4:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top