Gautam Gambhir India's head coach: Bcci ने गौतम गंभीर को दिया टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने का ऑफर, 27 मई तक करना होगा आवेदन

Gautam Gambhir Indias head coach: Bcci ने गौतम गंभीर को दिया टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने का ऑफर, 27 मई तक करना होगा आवेदन

Gautam Gambhir India's head coach: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालने बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को ऑफर दिया है। इसका खुलासा ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में हुआ है। दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे देंगे।

दरअसल, अभी फिलहाल टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं। उनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा, तो बीसीसीआई चाहता है कि टी 20 विश्व कप के पहले भारतीय टीम को अपना नया कोच मिल जाए इसलिए ही सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर आवेदन मंगाए हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है T20, one day या फिर टेस्ट फॉरमेट के लिए अलग - अलग कोच नहीं होंगे, तीनो प्रारूपों के लिए एक कोच की तलाश होगी, जो 3.5 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभालेगा। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई ने आवेदन के लिए 27 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है।

Tags

Next Story