ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग, भारत में ही होंगे T20 वर्ल्ड कप मैच

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आईसीसी से आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैचों का स्थान बदलने की मांग की थी। उनकी इस मांग को ICC ने सिरे से ठुकरा दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था। हालांकि मांग को ठुकराते हुए ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत आना अनिवार्य होगा। यदि टीम ऐसा नहीं करती है तो उनके अंक काटे जाएंगे।
आईसीसी ने कहा वेन्यू नहीं होगा चेंज
क्रिकेट की वेबसाइट ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई। इस बैठक में ICC ने स्पष्ट किया कि मैचों के खेलने के प्लेस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ICC ने BCB को साफ तौर पर बताया कि बांग्लादेश की सीनियर टीम को अपने निर्धारित मैच भारत में ही खेलने होंगे। आईसीसी ने स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करना होगा। टीम के ऐसा नहीं करने पर उन्हें अंक कटौती का सामना करना पड़ेगा।
मामले की पूरी कहानी
बता दें कि BCB ने 4 जनवरी 2025 को ICC को ऑफिशियल लेटर भेजा। इसमें बांग्लादेश टीम के खेले जाने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए यह मांग की थी। हालांकि ICC ने भारत में सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं पाया और मैचों के वेन्यू परिवर्तन से इनकार कर दिया।
क्यों की थी मांग
मुस्तफिजुर के आईपीएल से हटाए जाने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हस्तक्षेप किया 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने की धमकी भी दी। उन्होंने ICC से मांग की कि उनके मैच भारत से श्रीलंका में कराए जाएं। इतना ही नहीं, बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है। हालांकि इसके बाद भी ICC ने साफ कर दिया कि विश्व कप के लिए बांग्लादेश को भारत आना ही होगा।
