Home > खेल > क्रिकेट > अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का रखा प्रस्ताव

अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का रखा प्रस्ताव

अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का रखा प्रस्ताव
X

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का प्रस्ताव रखा। अख्तर ने कहा कि इस सीरीज के जरिए कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ जंग में फंड रेज किया जाए, जिससे दोनों देशों के लोगों की मदद की जा सके। इन दोनों टीमों के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमें इसके बाद से महज आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती हैं।

अख्तर ने कहा, 'इस मुश्किल की घड़ी में मैं भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का प्रस्ताव रखता हूं। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के लोग इस सीरीज आउटकम को लेकर बुरा नहीं मानेंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर विराट कोहली सेंचुरी लगाएंगे, तो हम खुश होंगे, अगर बाबर आजम सेंचुरी जड़ेंगे तो आप खुश होना। दोनों ही टीमें विजेता होंगी, भले ही मैदान पर कोई भी नतीजा निकले।' 44 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'आपको भारी व्यूवरशिप मिलेगी। यह पहली बार होगा जब दोनों देश एक-दूसरे के लिए खेलेंगे। इन मैचों से जो भी फंड मिलेगा वो दोनों सरकारों में बराबर दान कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।'

अख्तर ने कहा कि अभी दोनों देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज से बढ़ रहे हैं। ये मैच तब कराए जा सकते हैं, जब स्थिति थोड़ी बेहतर हो। अख्तर का मानना है कि यह सीरीज जितनी जल्द कराई जाए उतना अच्छा होगा उन्होंने कहा, 'अभी सभी लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं, अभी लोग खेल को फॉलो कर रहे हैं। अभी यह नहीं कराया जा सकता, लेकिन जब चीजें बेहतर होने लगें तो न्यूट्रल वेन्यू जैसे दुबई में यह सीरीज कराई जाए। चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था की जाए, जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी पहुंच सकें।'

अख्तर ने कहा, 'हो सकता है इस तरह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की भी वापस शुरुआत हो जाए। हो सकता है दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्तों में भी सुधार आ जाए। पूरी दुनिया इस सीरीज को देखेगी, इससे काफी सारा पैसा जुटाया जा सकता है इस मुश्किल समय से निपटने के लिए।' अख्तर का मानना है कि इस तरह के मुश्किल समय पर दोनों देशों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। अख्तर ने कहा, 'अगर भारत हमारे लिए 10,000 वेंटिलेटर बना सकता है, तो पाकिस्तान यह हमेशा याद रखेगा, लेकिन हम अभी सिर्फ मैच का प्रस्ताव रख सकते हैं, बाकी सब दोनों देशों की अथॉरिटी पर है कि वो क्या फैसला लेती हैं।'

Updated : 8 April 2020 1:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top