Cricket in Olympics: 128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट, सिर्फ इतने देशों को ही मिलेगा खेलने का मौका...

Cricket Rules in Olympics 2028
Cricket Rules in Olympics 2028: 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है, क्योंकि 128 साल बाद क्रिकेट इस वैश्विक महाकुंभ में वापसी करने जा रहा है। पिछली बार क्रिकेट को ओलंपिक में जगह 1900 में मिली थी। आयोजकों ने पुष्टि की है कि इस बार मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे, जिससे खेल का रोमांच और गति दोनों बरकरार रहेंगे। हालांकि, प्रशंसकों के लिए एक झटका यह भी है कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केवल 6-6 टीमें ही हिस्सा ले पाएंगी। ऐसे में कई बड़े क्रिकेट खेलने वाले देश ओलंपिक से बाहर रह सकते हैं।
Cricket returns to the Olympics!🏏
— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 9, 2025
6 teams to compete in both men's and women's events at LA 2028. 🔥
Qualification process yet to be revealed. #2028Olympics #LA2028 #SKIndianSports pic.twitter.com/mZA5CIw7Vo
ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का फॉर्मेट तय
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट के आयोजन के लिए अहम नियम तय कर दिए हैं। टूर्नामेंट को सीमित रखते हुए केवल 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है, जिसके तहत पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सिर्फ 6-6 टीमें हिस्सा ले सकेंगी। हर टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। हालांकि क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यूएसए को मेजबान होने के चलते सीधी एंट्री मिल सकती है।
ऐसे में बाकी सिर्फ 5 स्थान के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो जाएगा। यदि चयन टीम रैंकिंग के आधार पर होता है, तो पुरुष टी20 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज फिलहाल टॉप-5 में शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रैंकिंग में अग्रणी हैं।
क्या ओलंपिक में होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?
क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच किसी त्यौहार से कम नहीं होता। ऐसे में जब क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल किया जा रहा है, तो प्रशंसकों का यह सोचना स्वाभाविक है कि क्या इस बार ओलंपिक में भी यह हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी।
हालांकि, अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। अगर टीमों का चयन आईसीसी रैंकिंग के आधार पर होता है तो पुरुष और महिला दोनों ही श्रेणियों में पाकिस्तान की स्थिति फिलहाल अनिश्चित नजर आ रही है। ऐसे में भारत-पाक मैच की संभावना पर अभी भी संशय बना हुआ है।
क्रिकेट की ग्लोबल पहचान में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स का बड़ा योगदान
क्रिकेट को ओलंपिक्स से पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स में शामिल किया जा चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह खेल दो बार यानि 1998 और 2022 में शामिल हुआ, जहां 2022 में महिला क्रिकेट को जगह मिली थी। वहीं एशियन गेम्स में क्रिकेट को 2010, 2014 और 2023 में शामिल किया गया।
खास बात यह रही कि 2023 एशियन गेम्स में भारत ने पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इन उपलब्धियों के चलते अब क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
