Jasprit Bumrah: बुमराह ने डकेट को बोल्ड कर रचा इतिहास, पाकिस्तान से छीना बड़ा रिकॉर्ड

बुमराह ने डकेट को बोल्ड कर रचा इतिहास, पाकिस्तान से छीना बड़ा रिकॉर्ड
X

Jasprit Bumrah Breaks Wasim Akram Record: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपनी घातक गेंदबाज़ी से छा गए हैं। हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को पवेलियन भेजा। इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट ने शतकीय साझेदारी कर ली, लेकिन बुमराह ने एक बार फिर कमाल दिखाया और डकेट को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई।

SENA में बुमराह का बोलबाला

बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करते ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वे अब SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है।

अकरम ने इन चार देशों में 32 टेस्ट में 146 विकेट लिए थे, जबकि बुमराह ने भी अपने 32वें टेस्ट में ही 147 विकेट पूरे कर लिए। बता दें बुमराह ने अकरम की तुलना में करीब 1400 गेंदें कम फेंकी हैं और उनका स्ट्राइक रेट और औसत दोनों ही अकरम से बेहतर है।

बुमराह ने वकार यूनिस को भी पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह ने वसीम अकरम के बाद अब वकार यूनिस को भी पीछे छोड़ते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जैक क्राउली का विकेट लेने के साथ ही बुमराह के नाम एशिया से बाहर कुल 159 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में वकार यूनिस (158 विकेट) से आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में भारत के ही अनिल कुंबले 200 विकेट के साथ पहले स्थान पर कायम हैं।

Tags

Next Story