बिहार का लाल बना इंग्लैंड का काल: आकाश दीप बने इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द, बुमराह-जहीर की लिस्ट में एंट्री

बिहार का लाल बना इंग्लैंड का काल
Bihar's son Became England's Nightmare: तेज गेंदबाज आकाश दीप की घातक गेंदबाजी और टीम इंडिया की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। पहली पारी में जलवा बिखेरने के बाद आकाश ने दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। भारत ने 427/6 पर पारी घोषित कर 607 रन की विशाल बढ़त ली और इंग्लैंड को 608 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया।
आकाश दीप ने लिया पहला 5 विकेट हॉल
बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में 5 विकेट लेकर टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया। इसी के साथ आकाश दीप ने इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों की सूची में जगह बना ली है।
दूसरी पारी में कहर बनकर टूटे आकाश दीप
बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से पस्त कर दिया। पहले मैच की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने दूसरी पारी में और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने जेमी स्मिथ को 88 रन पर आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया। इंग्लिश बल्लेबाज उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के सामने टिक नहीं सके।