दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा फैसला: टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज को किया रिलीज, मैनेजमेंट ने भेजा घर

हर्षित राणा
Harshit Rana Released From Indian Team: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से पहले चौंकाने वाला फैसला लिया है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट स्क्वॉड से अचानक रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा बर्मिंघम रवाना होने वाली टीम बस में नजर नहीं आए। उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें वापस भेजने का निर्णय लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि राणा इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद बाकी खिलाड़ियों की तरह नहीं लौटे थे।
दूसरे टेस्ट से पहले हर्षित राणा टीम से बाहर
टीम इंडिया अब लीड्स से बर्मिंघम के लिए रवाना हो चुकी है। अगले दो दिन खिलाड़ी आराम करेंगे, जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से पीछे है।
गंभीर ने पहले ही दिया था संकेत
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और चयन समिति के सदस्य गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "मैंने अभी तक चयन समिति के अध्यक्ष से बात नहीं की है, लेकिन करूंगा क्योंकि टीम में कुछ चोट से जुड़ी चिंताएं थीं। इसलिए हमने उन्हें बैकअप के तौर पर बुलाया था। फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है। अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं तो वह वापस लौट सकते हैं।" गंभीर के इस बयान के बाद ही यह तय माना जा रहा था कि हर्षित राणा को स्क्वॉड से रिलीज किया जा सकता है।
टेस्ट में डेब्यू कर चुके हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह अंडर-19 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की हार ने सभी को चौंका दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम ने एक ही मैच में पांच शतक लगाने के बावजूद हार झेली। भारत ने इस मुकाबले में कुल 835 रन बनाए थे। फिर भी इंग्लैंड ने बाजी मार ली।
