BCCI: नियमों का उल्लंघन फिर भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, Harshit Rana को मिला मौका, जानिए आखिर क्या है वजह...

Why Harshit Rana in BCCI new Central Contract: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह पाने के लिए खिलाड़ी को 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेलने की शर्त पूरी करनी होती है। इस बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जिन 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है, उनमें से 33 ने ये शर्तें पूरी की हैं। हालांकि, हर्षित राणा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने यह नियम पूरा नहीं किया, फिर भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। सवाल उठता है... क्या यह बीसीसीआई का विवादित फैसला है या इसके पीछे कोई और वजह है?
हर्षित राणा को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
हर्षित राणा ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। यह बीसीसीआई के निर्धारित नियमों (3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेलना) को पूरा नहीं करता है। इसके बावजूद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस पर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है। उनके मुताबिक, ऐसे मामलों में बीसीसीआई 3 वनडे को 1 टेस्ट मैच मानता है और इसी नीति के तहत हर्षित राणा ने 3 टेस्ट की शर्त पूरी की है।
जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजहें
हर्षित राणा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सी ग्रेड में जगह दी है, यानी उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। बीसीसीआई का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है। इस कॉन्ट्रैक्ट ईयर में अभी 3-4 महीने बाकी हैं, जिसमें हर्षित के खेलने की पूरी संभावना है। संभव है कि बीसीसीआई ने इसी वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट जारी किया हो। इसके अलावा हर्षित राणा उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट खेले हैं, जिससे उनका चयन और भी अहम हो जाता है।
हर्षित राणा का अंतरराष्ट्रीय करियर
हर्षित राणा ने अपने इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में कुल 4 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 5 वनडे मैचों में उनका विकेट tally 10 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा उन्होंने 1 T20I मैच में भी 3 विकेट चटकाए हैं। राणा का यह प्रदर्शन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका नाम शामिल करने का एक अहम कारण बन सकता है।
