BCCI और ECB का संयुक्त फैसला: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का लॉन्च इवेंट टला, जानिए क्या है वजह

IND vs ENG Tendulkar-Anderson
X

IND vs ENG Tendulkar-Anderson

IND vs ENG Tendulkar-Anderson Trophy launch event: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लॉन्च इवेंट को लेकर एक अहम फैसला सामने आया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर इस इवेंट को टालने का फैसला किया है। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। खबरों के मुताबिक ट्रॉफी लॉन्च की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के विजेता को इस बार एक नई ट्रॉफी दी जाएगी, जिसे सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को समर्पित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। बता दें कि ट्रॉफी का नाम बदलने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

दुखद घटना के चलते टली सेरेमनी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण 14 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में होना था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आपसी सहमति से समारोह रद्द कर दिया। ईसीबी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत में हाल ही में हुई दुखद घटना के कारण यह फैसला लिया गया। अब दोनों बोर्ड मिलकर नई तारीख तय करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई इस घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहा है।

पटौदी ट्रॉफी की ऐतिहासिक शुरुआत

पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब भारत ने अपने पहले टेस्ट मैच की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी। यह ट्रॉफी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का प्रतीक बन गई। इस ट्रॉफी का नाम नवाब मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में रखा गया, जो महज 21 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने थे। खास बात यह है कि उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था।

Tags

Next Story