ATP Rankings: रोहन बोपन्ना 15 साल में पहली बार टॉप-50 से बाहर, नागल 233वें स्थान पर फिसले

रोहन बोपन्ना 15 साल में पहली बार टॉप-50 से बाहर, नागल 233वें स्थान पर फिसले
X

Rohan Bopanna out of top 50 for the first time: एटीपी रैंकिंग में भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह हफ्ता निराशाजनक रहा है। पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के कारण भारत के सुमित नागल एकल रैंकिंग में 63 पायदान नीचे खिसक कर 233वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जो पिछले दो साल में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है। वहीं 45 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी 15 साल में पहली बार शीर्ष 50 से बाहर हो गए हैं।

सुमित नागल की रैंकिंग में बड़ी गिरावट

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल एटीपी सर्किट पर पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर साफ दिख रहा है। वह अब 63 पायदान नीचे खिसक कर 233वें स्थान पर आ गए हैं, जो पिछले दो साल में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है। इससे पहले जुलाई 2023 में वह शीर्ष 200 से बाहर होकर 231वें स्थान पर थे। इसके बाद उन्होंने जुलाई 2024 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंकिंग हासिल की थी। इस साल जनवरी में वह रैंकिंग में शीर्ष 100 में थे, लेकिन पिछले पांच महीनों में वह 142 स्थान नीचे गिर गए हैं।

भारतीय युगल रैंकिंग में उतार-चढ़ाव

युगल में युकी भांबरी छह पायदान चढ़कर 35वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि रोहन बोपन्ना 20 पायदान खिसककर 53वें स्थान पर हैं, जो 15 साल में पहली बार है। एन श्रीराम बालाजी (72वें), रित्विक बोलिपल्ली (72वें) और विजय सुंदर प्रशांत (100वें) भी शीर्ष 100 में बने हुए हैं।

Tags

Next Story