एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025: भारतीय पुरुष टीम को 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर, जूनियर्स ने दिलाए 5 मेडल

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025
X

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025

Asian Shooting Championships 2025 Update: एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय निशानेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। कजाकिस्तान के श्यामकेंट शहर में खेले गए 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मालरा की जोड़ी ने शानदार स्कोर के दम पर सिल्वर मेडल जीतकर देश का परचम लहराया।

चीन ने जीता गोल्ड, ईरान को मिला ब्रॉन्ज

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हू काई, चांगजी यू और यिफान झांग की तिकड़ी ने 1744 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की टीम ने 1733 अंकों के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

चीन के हू काई बने चैंपियन

पुरुष सिंगल्स इवेंट में भारत के अनमोल जैन ने कड़ी टक्कर दी और फाइनल में 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 580 अंकों का स्कोर किया था, जिससे उन्हें नौवां स्थान मिला और फाइनल में प्रवेश मिला। इस मुकाबले में चीन के हू काई ने गोल्ड मेडल जीता, कोरिया गणराज्य के सुहयोन होंग ने सिल्वर अपने नाम किया, जबकि ईरान के आमिर जोहारीखौ ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

अमित शर्मा ने मारी बाजी

क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के कई निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आदित्य मालरा 579 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहे, जबकि ओलिंपियन और एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी 576 अंकों के साथ 21वें स्थान पर रहे। इसी बीच अमित शर्मा ने बेहतरीन शूटिंग करते हुए 588 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और वरुण तोमर 584 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, अमित और वरुण केवल रैंकिंग पॉइंट्स (RPO) के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

सीनियर और जूनियर दोनों स्तर पर भारतीय शूटरों का कारनामा

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। सीनियर स्क्वाड से जहां 35 निशानेबाज 15 इवेंट्स में चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं जूनियर वर्ग में 129 भारतीय शूटर हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले ही दिन जूनियर निशानेबाजों ने कमाल कर दिखाया और कुल पांच मेडल भारत की झोली में डाले।

17 साल के गिरीश गुप्ता ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ इवेंट में गोल्ड जीता, जबकि 14 साल के देव प्रताप ने इसी मुकाबले में सिल्वर अपने नाम किया। इसके अलावा कपिल बैन्सला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाया। टीम इवेंट्स में भी भारतीय यूथ और जूनियर पुरुष टीमों ने सिल्वर मेडल हासिल किए।

Tags

Next Story