Asian Championships: एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में उतरेंगी मनु भाकर, भारतीय टीम में मिली जगह

Asian Championships
X

Asian Championships

Double Olympic-medallist Manu Bhaker: भारत की दिग्गज निशानेबाज मनु भाकर को कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी मनु इस बार 16 से 30 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह टीम की इकलौती खिलाड़ी हैं जो दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

सीनियर और जूनियर स्तर पर तैयार भारतीय दल

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने एशियाई चैंपियनशिप के साथ-साथ आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी टीमों की घोषणा कर दी है। सितंबर-अक्तूबर में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए भी चयनित टीमों की जानकारी साझा की गई है।

इसके अलावा, चीन के निंगबो में 7 से 15 सितंबर तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए 35 सदस्यीय सीनियर टीम घोषित की गई है। यह टीम 15 स्पर्धाओं में भाग लेगी, जिसमें तीन मिश्रित टीम इवेंट भी शामिल हैं।

मनु दो स्पर्धाओं में उतरेगी

एशियाई चैंपियनशिप में मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगी। इस बार सीनियर टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

पुरुष एयर राइफल के पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल, ओलंपियन अंजुम मौदगिल (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल) और केनान चेनाई (पुरुष ट्रैप) जैसे अनुभवी नाम एक बार फिर टीम का हिस्सा हैं।

इसके अलावा ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल), मेहुली घोष और किरण अंकुश जाधव (एयर राइफल) भी इस सीनियर टीम में शामिल हैं।

स्वप्निल और राही को निंगबो टीम में मौका

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन व ओलंपियन राही सरनोबत को चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनआरएआई द्वारा घोषित 36 सदस्यीय दो जूनियर टीमों में केवल एक बदलाव किया गया है। ओलंपियन रायजा ढिल्लों को जूनियर महिला स्कीट टीम में मानसी रघुवंशी की जगह शामिल किया गया है, जो दिल्ली विश्व कप में भाग लेंगी।

Tags

Next Story