Asia Junior Championships: एशियन चैंपियनशिप से बाहर हुई भारतीय जूनियर मिक्स्ड टीम, जापान से क्वार्टर फाइनल में करीबी हार

Asia Junior Championships
Badminton Asia Junior Championships: भारत की जूनियर मिक्स्ड बैडमिंटन टीम का एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2025 में सफर क्वार्टर फाइनल में आकर थम गया। इंडोनेशिया के सोलो में खेले गए मुकाबले में टीम को जापान के खिलाफ 104-110 से करीबी हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला गया, जहां हर मैच में हासिल अंकों को जोड़ा जाता है।
डबल्स में दिखाया दम
मुकाबले की शुरुआत भले ही भारत के लिए निराशाजनक रही, जहां पहला गेम 9-11 से हार गया, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की। मेंस डबल्स में भागव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरु की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला अंक दिलाया। इसके बाद विमेंस डबल्स में वेंनला कलागोटला और रेशिका उथयसूरियन की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए स्कोर को भारत के पक्ष में 33-26 कर दिया। उस समय तक मुकाबले पर भारत की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी।
जापान ने पलटा मुकाबला
रेशिका उथयसूरियन और भव्या छाबड़ा की जोड़ी ने स्कोर को 44-35 तक पहुंचाकर भारत की बढ़त को कायम रखा। इसके बाद रौनक चौहान ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। लंबे समय तक भारत स्कोर में आगे रहा, लेकिन मौजूदा चैंपियन जापान ने आखिरी पांच मैचों में दमदार वापसी करते हुए सभी गेम जीत लिए और भारत से जीत छीन ली। अंतिम स्कोर 110-104 रहा, जिससे भारत का चैंपियनशिप में सफर खत्म हो गया।
रिले स्कोरिंग फॉर्मेट ने बढ़ाया रोमांच
एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का यह टूर्नामेंट रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसमें दोनों टीमें 10 मुकाबलों के जरिए कुल 110 अंक हासिल करने की कोशिश करती हैं। इस स्कोरिंग प्रणाली में हर मैच के अंक जोड़े जाते हैं, जिससे मुकाबला अंत तक बेहद रोमांचक बना रहता है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में किया था, जब उसने कांस्य पदक अपने नाम किया था। पिछले साल भारत मलेशिया से 2-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हुआ था।
चार ग्रुप में बंटी 17 टीमें
टूर्नामेंट में कुल 17 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इनमें तीन ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं, जबकि एक ग्रुप में पांच टीमें शामिल की गई हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक प्रदान किया जाता है, जिससे हर मैच का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
