Asia Cup 2025: एशिया कप का शेड्यूल जारी, 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Asia Cup 2025
X

Asia Cup 2025

𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांच लौट आया है। ACC मेन्स टी20I एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। इस बार एशिया की टॉप 8 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

10 सितंबर से मैदान में उतरेगा भारत

एशिया कप 2025 के शेड्यूल के मुताबिक भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है। ग्रुप चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी।

टीम इंडिया 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करते हैं, तो 21 सितंबर को इन दोनों के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। यही नहीं, अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में टॉप करती हैं, तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत-पाक के बीच तीसरी बार भी हो सकता है।



भारत को मिली मेजबानी

एशिया कप 2025 की मेजबानी भले ही भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और राजनयिक रिश्तों में तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम होगा।

2023 में हाइब्रिड मॉडल में हुआ था टूर्नामेंट

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था, जिसमें भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने 6-7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। ऐसे में पाकिस्तानी टीम का भारत आना संभव नहीं था। इसी वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2025 का आयोजन किसी तटस्थ स्थान यानी यूएई में करने का फैसला किया।

भारत सबसे सफल टीम

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक कुल 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक 8 बार जीता है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत की निरंतर श्रेष्ठता ने उसे एशिया कप की सबसे सफल टीम बना दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ था न्यूट्रल वेन्यू का उपयोग

साल 2025 की शुरुआत में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी। टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में खेले गए थे। टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में आयोजित किया गया था। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

2023 वर्ल्ड कप में भारत आई थी पाक टीम

पाकिस्तान की टीम ने साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए थे जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

मुंबई अटैक के बाद टूटी क्रिकेट की डोर

2008 मुंबई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पूरी तरह बंद हो गई है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स तक ही सीमित रह गए हैं। भारत-पाक मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह रहता है। यही वजह है कि आयोजक और ब्रॉडकास्टर इसे सबसे बड़े मुनाफे वाले मुकाबले के रूप में देखते हैं।

2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था। बाकी दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद भारत ने किसी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।

2012-13 में भारत आया था पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय टूर नहीं हुआ।

Tags

Next Story