IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड पहुंचते ही Karun Nair ने दिखाए तेवर, लायंस के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

Double hundred for Karun Nair
Double hundred for Karun Nair: करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। मैच के दूसरे दिन करुण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के साथ करुण ने अपनी क्रिकेट वापसी को मजबूत किया है।
वहीं ध्रुव जुरेल ने भी शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह महज 6 रन से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। टेस्ट सीरीज से पहले इस मैच को टीम इंडिया के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है।
करुण नायर ने इंडिया ए को दिलाई शानदार शुरुआत
30 मई को कैंटरबरी में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और टीम ने दो विकेट जल्दी खो दिए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने पारी को संभाला। उन्होंने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहले ही दिन शानदार शतक जड़ दिया। करुण नायर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट की अपनी शानदार फॉर्म को इंग्लैंड की धरती पर भी बरकरार रखा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
Returns, scores a double hundred and celebrates by kissing the 🇮🇳 badge!
— . (@kadaipaneer_) May 31, 2025
This is Karun Nair 🔥 pic.twitter.com/3e4R4kOvkd
इंडिया ए को पहुंचाया 500 के करीब
पहले दिन 186 रन बनाकर वापस आने के बाद करुण नायर से दूसरे दिन दोहरा शतक पूरा करने की उम्मीद थी। उन्होंने इस उम्मीद पर खरा उतरते हुए मात्र एक घंटे के अंदर बाकी 14 रन भी पूरे कर लिए। 199 के स्कोर पर चौका लगाकर नायर ने अपना शानदार दोहरा शतक पूरा किया। इस खास उपलब्धि को उन्होंने 272 गेंदों में हासिल किया, जिसमें 26 चौके और 1 छक्का शामिल था।
हालांकि, नायर 204 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक उन्होंने इंडिया ए की टीम को 500 रन के करीब पहुंचा दिया था, जिससे टीम की मजबूत स्थिति बन गई।
