Cincinnati Open: फाइनल में होगी अल्कारेज-सिनर की क्लासिक भिड़ंत, सिनसिनाटी ओपन में मिलेगा नया चैंपियन

Carlos Alcaraz to clash with world no. 1 Jannik Sinner: सिनसिनाटी ओपन का फाइनल इस बार टेनिस जगत की दो बड़ी ताकतों के नाम रहेगा। स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और विश्व नंबर-1 यानिक सिनर अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर खिताबी जंग में पहुंच गए हैं। सिनर ने फ्रांस के टेरेंस एटमाने को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराकर हार्ड कोर्ट पर लगातार 26वीं जीत दर्ज की, जबकि अल्कारेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब दोनों के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
चौथी बार फाइनल में भिड़ेंगे सिनर और अल्कारेज
एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-3 से हराकर कार्लोस अल्कारेज ने टूर स्तर पर लगातार सातवें फाइनल में जगह बनाई। सोमवार को होने वाला सिनसिनाटी ओपन का खिताबी मुकाबला खास होगा क्योंकि यह लगातार चौथा मौका है जब अल्कारेज और जैनिक सिनर किसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। हाल ही में विंबलडन फाइनल में सिनर ने अल्कारेज को मात दी थी। ऐसे में इस बार दोनों के बीच टक्कर और भी रोमांचक मानी जा रही है।
सेमीफाइनल में रायबाकिना बनाम स्वियातेक
विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में एलेना रायबाकिना ने दमदार खेल दिखाते हुए आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब रायबाकिना की भिड़ंत विश्व नंबर-1 इगा स्वियातेक से होगी।
