Cristiano Ronaldo: मेसी के बाद अब रोनाल्डो की एंट्री, भारत में विराट कोहली की टीम से होगा बड़ा मुकाबला

Cristiano Ronaldo
X

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo to visit India: भारत में फुटबॉल का जुनून लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। लियोनेल मेसी जहाँ 2025 के अंत में अपने दौरे की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारत आने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। मौका होगा एएफसी चैंपियंस लीग का, जिसमें रोनाल्डो के क्लब अल नसर का मुकाबला विराट कोहली की टीम एफसी गोवा से होने वाला है।

शुक्रवार, 15 अगस्त को AFC ने एशियन चैंपियंस लीग-2 के चार ग्रुप की टीमों का ऐलान किया। इसमें भारत की ओर से इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा भी शामिल है। फैंस लंबे समय से चाहते थे कि रोनाल्डो की टीम अल नसर और एफसी गोवा एक ही ग्रुप में हों, ताकि पुर्तगाल के इस सुपरस्टार को पहली बार भारत में खेलते हुए देखने का मौका मिले। अब AFC के ड्रॉ के बाद यह सपना भी हकीकत बन गया है।

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुए ड्रॉ में सऊदी अरब के क्लब अल नसर और भारत के एफसी गोवा को एक साथ ग्रुप डी में रखा गया है। सऊदी प्रो लीग की मजबूत टीम अल नसर और इंडियन सुपर लीग की प्रतिनिधि एफसी गोवा के साथ इस ग्रुप में इराक का अल जारवा और ताजिकिस्तान का इस्तिकलोल दुशानबे भी शामिल हैं। यह ग्रुप मुकाबले टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक ग्रुपों में से एक माने जा रहे हैं।

भारत में रोनाल्डो को देखने को बेताब हैं फैंस

टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों से दो-दो मैच खेलेगी। इसी के तहत एफसी गोवा और अल नसर का एक मुकाबला सऊदी अरब में होगा, जबकि दूसरा गोवा में खेला जाएगा। इसका मतलब है कि रोनाल्डो के क्लब को भारत आना होगा, जिससे भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

एफसी गोवा के को-ओनर और टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली खुद रोनाल्डो के बड़े प्रशंसक हैं, इसलिए यह मुकाबला और खास हो गया है। हालांकि, टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है। फैंस के मन में सवाल है कि क्या रोनाल्डो भारत में होने वाले मैच में उतरेंगे या नहीं। इसका जवाब समय के साथ मिलेगा, लेकिन फिलहाल फैंस उम्मीदों के साथ हैं ।

Tags

Next Story