Ruturaj Gaikwad: चेन्नई के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़, जानिए कितने साल का हुआ करार

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad Signs A Deal With Yorkshire: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अब इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के साथ अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिलने के बाद गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह अगले महीने से यॉर्कशायर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। यहां वह काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
वनडे कप में भी खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ अगले महीने सरे के खिलाफ मैच के दौरान यॉर्कशायर टीम से जुड़ जाएंगे। वह सिर्फ काउंटी चैंपियनशिप ही नहीं बल्कि वनडे कप में भी खेलते हुए दिखेंगे। अभी यह नहीं पता चला है कि उन्होंने कितने साल के लिए करार किया है, लेकिन वह इस घरेलू सीज़न के आखिर तक यॉर्कशायर टीम के साथ ही रहेंगे।
गायकवाड़ ने यॉर्कशायर से जुड़ने पर जताई खुशी
यॉर्कशायर के साथ करार करने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के घरेलू सीज़न के लिए यॉर्कशायर से जुड़ने को लेकर बहुत खुश हैं। गायकवाड़ ने बताया, "इस देश में क्रिकेट खेलने का अनुभव करना मेरा हमेशा से एक सपना रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम के पास काउंटी चैंपियनशिप में कुछ अहम मैच हैं और वनडे कप में कुछ खिताब जीतने का अच्छा मौका भी है।
YCCC is delighted to announce the overseas signing of Ruturaj Gaikwad 🤩
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) June 10, 2025
He will join up with the Yorkshire squad ahead of the @CountyChamp game vs Surrey at Scarborough & will stay with the White Rose until the end of the season
Read more➡️ https://t.co/SMg3JmRuux pic.twitter.com/1AGeSgG4tQ
चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हुए थे गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ दो महीने से ज़्यादा समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। दरअसल, IPL 2025 के दौरान एक मैच में उन्हें कोहनी में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। गायकवाड़ IPL 2025 में सिर्फ 5 मैच खेल पाए थे। इन मैचों में उन्होंने 24.40 की औसत से 122 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। गायकवाड़ की चोट के बाद एम एस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी संभाली थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहे थे।