तीसरे दिन अफ्रीका का दबदबा: 69 रन दूर टेस्ट की बादशाहत, मार्करम-बवुमा की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को किया बेहाल

तीसरे दिन अफ्रीका का दबदबा
AUS vs SA Final Day 3 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का तीसरा दिन साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मैच में अफ्रीकी टीम 2 विकेट पर 213 रन बनाकर जीत के बेहद करीब पहुंच गई है। अब उसे टेस्ट की बादशाहत हासिल करने के लिए सिर्फ 69 रन और बनाने हैं। एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा है। वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के बावजूद 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दो दिन जहां गेंदबाजों का दबदबा रहा। वहीं तीसरे दिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार्क की जुझारू पारी से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 144/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। मिचेल स्टार्क ने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े और टीम को संकट से उबारा। स्टार्क ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 207 रनों तक पहुंचाया। इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला, जो चौथी पारी के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है।
शुरुआती झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत लड़खड़ाहट भरी रही। रायन रिकल्टन महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एडन मार्करम और वियान मुल्डर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर पारी को संभाला। मुल्डर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 212 रनों की दरकार थी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे बेअसर
वियान मुल्डर के आउट होने के बाद एडन मार्करम और कप्तान टेंबा बवुमा ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 143 रन जोड़े। मार्करम ने शानदार शतक लगाया। वहीं चोट के बावजूद बवुमा ने 65 रन की नाबाद जुझारू पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस साझेदारी के सामने बेबस नजर आए। मिचेल स्टार्क ने दोनों विकेट तो झटके लेकिन रन भी जमकर लुटाए। उनका इकॉनमी रेट करीब 6 रहा। वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन कोई असर नहीं छोड़ सके।
