WATCH: टेस्ट मैच के बीच स्टेडियम में घुसा सपेरा, दो नाग और बंदर देख चौंके दर्शक

टेस्ट मैच के बीच स्टेडियम में घुसा सपेरा, दो नाग और बंदर देख चौंके दर्शक
X

Snake Charmer Watch: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किसी खिलाड़ी या स्कोर की वजह से नहीं, बल्कि एक फैन की वजह से हुई। टेस्ट मैच के दौरान एक सपेरा अपने दो सांपों और एक बंदर के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचा। यह नजारा देखकर दर्शक, खिलाड़ी और सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। फैन की यह अनोखी मौजूदगी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

वायरल हुआ अनोखा नज़ारा

गॉल स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में जब खेल धीरे-धीरे ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी एक अनोखा नज़ारा सभी का ध्यान खींचने लगा। एक पारंपरिक वेशभूषा में आया सपेरा स्टेडियम में सांपों की टोकरी और एक लाल कपड़े में लिपटे बंदर के साथ मौजूद था। वह बीन बजाकर सांपों को काबू में रखे हुए मैच देख रहा था। अपने हाथ में एक सांप को भी आराम से थामे हुए था। इस अनोखी मौजूदगी ने इस नजारे को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। टेस्ट मैच का नतीजा भले ही तय लग रहा था, लेकिन सपेरे की एंट्री ने मैच में मनोरंजन का तड़का जरूर लगा दिया।


गॉल की पिच बनी रन मशीन

17 से 21 जून 2025 तक गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम रहा। बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ाहट भरी रही, लेकिन नजमुल हुसैन शांतो (148) और मुशफिकुर रहीम (163) की जबरदस्त शतकीय साझेदारी ने टीम को मज़बूती दी। लिटन दास की 90 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश पहली पारी में 495 रन तक पहुंचा।

श्रीलंका की ओर से पथुम निस्सान्का ने 187 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कामिंदु मेंडिस ने 87 रन बनाकर टीम को 485 रनों तक पहुंचाया। बारिश से प्रभावित चौथे दिन के बावजूद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 285/6 तक स्कोर पहुंचाकर श्रीलंका को 296 रनों का लक्ष्य दिया। पांचवें दिन श्रीलंका ने 4 विकेट पर 72 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया।

Tags

Next Story